‘बरेली की बर्फी’में मस्कुलर रस्टिक लुक में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में एक अलग लुक में नजर में आएंगे । वो इस फिल्म में मस्कुलर रस्टिक लुक में नजर आएंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
‘बरेली की बर्फी’में मस्कुलर रस्टिक लुक में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में एक अलग लुक में नजर में आएंगे । वो इस फिल्म में मस्कुलर रस्टिक लुक में नजर आएंगे। 

Advertisment

आयुष्मान ने कहा, “फिल्म में मेरा किरदार एक देहाती आदमी का होगा। मुझे मसल्स बनाने होंगे। मैंने मेरी प्यारी बिंदू फिल्म के लिए वजन कम किया था क्योंकि तब मुझे मसल्स नहीं चाहिए थे।”

उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया ' उनका किरदार एक मजबूत व्यक्ति है। कभी-कभी आप जिंदगी में ऐसे लोगों से मिलते हैं जो कि फिल्म के किरदार की तरह दिखते हैं'।

आयुष्मान का कहना है कि “‘दम लगा के हईशा’ में मेरा जो किरदार था मैं अपनी जिंदगी में वैसे किसी भी शख्स से नहीं मिला था, इसलिए मैं 10 दिन के लिए हैदराबाद चला गया और वहां कई लोगों से मिला, ताकि मैं कैरेक्टर की रूपरेखा बना सकूं। ‘बरेली की बर्फी’ फिल्म के लिए भी मैंने कई लोगों से मुलाकात की है'।

इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा कीर्ति सोनन और राजकुमार राव नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं अश्विन अय्यर तिवारी। आयुष्मान ने ही इस फिल्म केअधिकतर गाने गाए हैं।

‘बरेली की बर्फी’एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है।

Source : News Nation Bureau

ayushmann khurana bareilly ki barfi upcoming movie
      
Advertisment