/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/pjimage-19.jpg)
नीना गुप्ता अभिनीत शॉर्ट फिल्म पिन्नी( Photo Credit : Tahira Kashyap Instagram)
नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्मकार ताहिरा कश्यप अपनी शॉर्ट फिल्म पिन्नी के साथ आने के लिए तैयार हैं. फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता से ताहिरा कश्यप काफी प्रभावित हैं. ताहिरा ने कहा, "नीना जी के साथ काम करने का यह बड़ा अनुभव था. वह एक शानदार अभिनेत्री हैं. वह इतने लंबे समय से बॉलीवुड जगत में हैं और अपने करियर में उन्होंने जिस तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, उसे देखकर यह आश्चर्यजनक लगता है. और अब वह मेरी फिल्म 'पिन्नी' में सुधा के किरदार को और ऊपर ले गई हैं."
फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें नीना गुप्ता को पिन्नी (एक तरह की पंजाबी मिठाई) से भरे डब्बों के सामने मुस्कुराते हुए बैठी हुए देखा जा सकता है. पोस्टर के साथ ताहिरा ने अपने कैप्शन में लिखते हुए कहा, "खाने के प्रति मेरा जुनून जारी है. टॉफी के बाद अब कुछ खट्टे, मीठे कैलोरी के साथ आ रहा है पिन्नी आ रही है." जिंदगी इन शॉर्ट सीरिज के जरिए नीना गुप्ता अभिनीत पिन्नी फ्लिपकार्ट वीडियो ओरिजनल्स पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़े: नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर पिता उदित नारायण ने किया बड़ा खुलासा
जिंदगी इन शॉर्ट का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज होगा. जबकि फिल्म पिन्नी को आप 19 फरवरी से फ्लिपकार्ट एप पर देख सकेंगे. वहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता की बात करें, तो वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आने वाली है. इससे पहले भी नीना गुप्ता एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो में उनकी मां के रोल में नजर आई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. ( इनपुट- IANS )
Source : News Nation Bureau