सिद्धार्थ से डरे आयुष्मान खुराना, अब इस दिन रिलीज होगी 'बाला'

दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और यामी गौतम भी हैं. 'बाला' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो समय से पहले गंजा हो जाता है. फिल्म में आयुष्मान ने इस किरदार को निभाया है.

दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और यामी गौतम भी हैं. 'बाला' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो समय से पहले गंजा हो जाता है. फिल्म में आयुष्मान ने इस किरदार को निभाया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आयुष्मान खुराना को है विश्वास- 'बाला' होगी पैसा वसूल

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म 'बाला' (Bala) अब 15 नवंबर को रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. फिल्म की रिलीज तिथि में हुए इस बदलाव का ऐलान करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, "अगला गुड न्यूज यह है कि मेरे दोस्तों की मजेदार और दिल को छू लेने वाली फिल्म 'बाला' अब एक नई तारीख पर रिलीज होने वाली है, जिसके बारे में ऐलान करते हुए मैं गर्वित हूं और अब यह एक हफ्ते पहले ही रिलीज होगी. इसकी नई तारीख 15 नवंबर 2019 है."

Advertisment

दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और यामी गौतम भी हैं. 'बाला' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो समय से पहले गंजा हो जाता है. फिल्म में आयुष्मान ने इस किरदार को निभाया है.

रिलीज तिथि में परिवर्तन होने की वजह से 'मरजावां' और 'बाला' के बीच अब टकराव नहीं होगा. 22 नवंबर को अब केवल सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' ही रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: इस एक्ट्रेस की वजह से शाहिद-करीना के बीच हुआ था ब्रेकअप 

वैसे हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हुई है. जिसमें उनके साथ नुसरत भरूचा और अनू कपूर लीड रोल में दिखे. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ड्रीम गर्ल ने 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फिल्म को  इसके अलावा आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें आयुष्मान भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Advertisment