/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/17/tahira-41.jpg)
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (फोटो: Twitter)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने हाल ही में विदेश में कैंसर का इलाज कराया था. ट्रीटमेंट की वजह से उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की वाइफ ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap) भी कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं. उन्होंने अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बिना बालों के नजर आ रही हैं.
बता दें कि ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और पिछले लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैलो दुनिया...! ये मेरा नया अवतार है. मैं नकली बाल लगा-लगाकर थक गई थी. अब मैं ऐसी दिखती हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाल कटवाऊंगी, लेकिन अब मुझे अच्छा महसूस हो रहा है.'
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एक्टर अनिल कपूर ने Twitter पर लिखी ये बात
Hello world! That’s a new me with the old self! Was getting tired of the extensions. Well this is how it is & it’s so liberating, so much so that I don’t have to duck the shower while bathing or while picking up the soap! Never thought I had go bald, but this feels good❤️ pic.twitter.com/mvZtepKjii
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) January 16, 2019
आयुष्मान खुराना ने भी वाइफ की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्हें खूबसूरत और हॉट बताया.
Hottie! ❤️ https://t.co/MMqVPTM9W0
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) January 16, 2019
ताहिरा ने 22 सितंबर 2018 को अपनी बीमारी का खुलासा किया था.
आयुष्मान की पत्नी के अलावा एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, नफीसा अली, इरफान खान और राकेश रोशन भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
हाल ही में इमरान हाशमी के बेटे अयान ने कैंसर को मात दी है. पांच साल तक चले इलाज के बाद अब उन्हें पूरी तरह कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है. फरवरी 2010 में जन्मे अयान के कैंसर का पता साल 2014 की शुरुआत में चला था.
Source : News Nation Bureau