/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/15/ayushmaan-15.jpg)
Ayushmaan khurrana( Photo Credit : Twitter)
'बाला' की सफलता के बाद अब आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रिलीज को तैयार है. हितेश केवल्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना भागते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके पीछे काफी लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों लोग उनका पीछा कर रहे हैं. शुभ मंगल ज्यादा सावधान के इस पोस्टर को रिलीज करते हुए मेकर्स फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाया है. फिल्म अब 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.
बता दें कि इससे पहले आयुष्मान की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी. शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी भी नजर आएगी. बधाई हो के बाद एक बार फिर ये दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे.
New release date... Ayushmann Khurrana starrer #ShubhMangalZyadaSaavdhan will arrive earlier: 21 Feb 2020... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai. pic.twitter.com/6UnWtZMDkh
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2019
2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी समलैंगिक प्रेम कहानी पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी एक रूढ़िवादी परिवार पर आधारित है, जब उसे अपने बेटे के समलैंगिक होने का पता चलता है. इसके बाद क्या होता है वही फिल्म की कहानी है.
Ayushmann Khurrana... Now meet the #ShubhMangalZyadaSaavdhan family... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai... 13 March 2020 release. pic.twitter.com/YWCLCocREE
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2019
फिल्म को लेकर आयुष्मान ने बताया, "यह एक खूबसूरत कहानी है, जिसे आनंद एल राय अपनी फिल्ममेकिंग की स्टाइल में बेहतरीन तरीके से बताने वाले हैं, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपके चेहरे पर एक मुस्कान छोड़ जाएगी."
इसके अलावा आयुष्मान, शूजीत सिरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो'में नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं जो एक खडूस मकान मालिक के किरदार को निभाते दिखेंगे.
तो वहीं हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बाला'(Bala) ने अपने 7वें दिन 72.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही 'बाला' को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं.
Source : News Nation Bureau