'आर्टिकल 15' का नया सॉन्ग 'शुरू करें क्या' हुआ रिलीज, Viral Video

आयुष्मान के अलावा आर्टिकल 15 में ईशा तलवार, मनोज पाहवा और जीशान अयूब नजर आएंगे.

आयुष्मान के अलावा आर्टिकल 15 में ईशा तलवार, मनोज पाहवा और जीशान अयूब नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'आर्टिकल 15' का नया सॉन्ग 'शुरू करें क्या' हुआ रिलीज, Viral Video

आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) इनदिनों काफी चर्चा में है. फिल्म में पहली बार आयुष्मान पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. 28 जून, 2019 को रिलीज होने वाली यह फिल्म पूरी तरह जातिगत भेदभाव जैसी सामाजिक समस्याओं पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का नया गाना 'शुरू करें क्या' (Shuru Karein Kya) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisment

'आर्टिकल 15' के नए 'शुरू करें क्या' (Shuru karein kya) को रैपर स्लो चीता (Slow Cheeta), डी एम सी (Dee M C), काम भारी (Kaam Bhaari) और स्पीटफायर (Spitfire) ने गाया है.

आयुष्मान के अलावा आर्टिकल 15 में ईशा तलवार, मनोज पाहवा और जीशान अयूब नजर आएंगे. फिल्म को अनुभव सिन्हा नजर आएंगे.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है.

Source : News Nation Bureau

Ayushmann Khurrana film Article 15 song Shuru Karein Kya
      
Advertisment