'मेरी प्यारी बिंदु' फ्लॉप होने पर आयुष्मान खुराना ने 'बाहुबली 2' को ठहराया जिम्मेदार

आयुष्मान ने फिल्म की कम कमाई का जिम्मेदार एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' को ठहराया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'मेरी प्यारी बिंदु' फ्लॉप होने पर आयुष्मान खुराना ने 'बाहुबली 2' को ठहराया जिम्मेदार

एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)

अपनी गायकी के साथ एक्टिंग के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना की 'मेरी प्यारी बिंदु' बॉक्स ऑफिस पास कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 'मेरी प्यारी बिंदु' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और कमाई के आंकड़ों में पीछे रही। आयुष्मान ने फिल्म की कम कमाई का जिम्मेदार एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' को ठहराया है।

Advertisment

उनका मानना है कि फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' ने उनकी फिल्म के बिज़नेस पर असर जरूर डाला।

आयुष्मान से जब मई में रिलीज हुई 'मेरी प्यारी बिंदु' के बॉक्स आफिस प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे निजी तौर पर अपने दोस्तों और परिवार से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई, जबकि कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई।'

और पढ़ें: तो इस कारण से आमिर खान की दंगल को नहीं मिला कोई भी आईफा अवार्ड!

उन्होंने कहा, ' मेरा मानना है कि कहीं न कहीं 'बाहुबली 2' ने मेरी फिल्म के बिज़नेस को प्रभावित किया। अगर बाहुबली सिनेमाघरों में उस समय नहीं लगी होती, तो शायद फिल्म ज्यादा कमाई करती।'

28 अप्रैल को रिलीज हुई 'बाहुबली-2' देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती है।

'मेरी प्यारी बिंदु' के बाद आयुष्मान खुराना अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'बरेली की बर्फी' में नजर आएंगे यह रॉम-कॉम फिल्म यूपी के शहर 'बरेली की बर्फी' स्थानीय संस्कृति पर आधारित है। फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है। कृति सेनन पिछली बार सुशांत राजपूत के अपोजिट दिनेश विजन की 'राब्ता' में नजर आयी थी।

और पढ़ें: मुश्किल में फंसी अक्षय कुमार की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा', रिलीज से पहले हुई लीक

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Baahubali Ayushmann Khurrana meri pyari bindu
      
Advertisment