/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/29/ayushmaan-87.jpg)
आयुष्मान खुराना( Photo Credit : फोटो- @ayushmannk Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और उनका कहना है कि हिंदी फिल्म जगत के कई लोगों ने पर्दे पर गे (समलैंगिक पुरुष) का किरदार निभाने के उनके फैसले पर उन्हें दोबारा सोचने को कहा था.
आयुष्मान ने कहा, 'मैं जो कुछ भी हूं, अपने परिवार की वजह से हूं. वे हमेशा मुझे अपना समर्थन देते रहे हैं और उन्हीं के चलते मैं अपनी जिंदगी के अहम फैसले ले पाया हूं. जब मैंने अभिनय में आने का फैसला लिया तो वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे.'
यह भी पढ़ें: एक बार फिर पब्लिक प्लेस पर सलमान खान को आया गुस्सा, यहां देखें Video
View this post on InstagramYeh toh aakhiri post ki public demand hai. Varna hayaa toh hum mein bohot hai.
A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने यह फैसला लिया कि मेरी फिल्में समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ने वाली विषयों पर आधारित होंगी, तो उन्होंने इस पर भी मुझे अपना समर्थन दिया और इस पर लोग क्या कहेंगे, इस बारे में कभी भी न सोचने को कहा.' आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने आगे कहा कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने पर्दे पर समलैंगिक शख्स की भूमिका को निभाने के उनके फैसले पर दोबारा सोचने को भी कहा.
यह भी पढ़ें: दीया मिर्जा को रोने पर किया गया Troll, लोग बोले- देसी सस्ती ग्रेटा थनबर्ग
उन्होंने कहा, ''शुभ मंगल ज्यादा सावधान' मेरी जिंदगी के सबसे अहम फैसलों में से एक है. इंडस्ट्री से कई सारे लोगों ने मुझे इस पर पुर्नविचार करने को कहा, क्योंकि किसी भी मुख्य हीरो ने पर्दे पर कभी भी समलैंगिक शख्स के किरदार को नहीं निभाया है, लेकिन मुझे पता था कि इस सोच को बदलने की जरूरत है और यही वह समय है. मुझे किसी तरह से बस यह पता था कि मुझे यह करना ही है और मैंने ऐसा करने का निश्चय किया.'
Source : IANS/News Nation Bureau