Ayushmann Khurrana: ब्लैक में खरीदा था टिकट, SRK को अपना Idol मानते हैं आयुष्मान

इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने शाहरुख के प्रति अपने प्यार को लेकर बात की. 

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
आयुष्मान खुराना और शाहरुख खान

आयुष्मान खुराना और शाहरुख खान( Photo Credit : social media)

आयुष्मान खुराना  (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक हैं. हर गुजरती फिल्म के साथ उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा (Versatility) साबित की है. अभिनेता को आखिरी बार उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एन एक्शन हीरो (Action Hero) में देखा गया था. ये तो आप सबको पता ही है कि आयुष्मान शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने यह साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. हाल ही में आज फिर एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने शाहरुख के प्रति अपने प्यार को लेकर बात की. 

Advertisment

इंटरव्यू के दौरान, आयुष्मान खुराना ने अपने तरीके से शाहरुख खान कॉपी करने की कोशिश की है. उन्होंने शाहरुख के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया और खुलासा किया कि वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह शाहरुख की वजह से अभिनेता बने.आयुष्मान ने यह भी खुलासा किया कि वह हर फिल्म में अपने आइकन को कुछ न कुछ समर्पित करते हैं.उन्होंने हाल ही में मन्नत को पार करने के बारे में भी बात की, जहां शाहरुख के आसपास फैंस की भीड़ जमा थी. उन्होंने इंटरव्यू  के दौरन अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, "मैंने उनकी फिल्में ब्लैक में देखी हैं.दिल तो पागल है तब रिलीज हुई थी जब मैं 7वीं कक्षा में था.मैं अपनी साइकिल से गया और टिकट ब्लैक में खरीदे. उसके बाद जैसा कि पूरा हाउसफुल हो गया था तो मैंने खड़े हो कर फिल्में देखी थीं. 

एक्शन हीरो में आयुष्मान का एक्शन

आयुष्मान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म  एक्शन हीरो के बारे में अगर बात करें तो फिल्म में एक यंग और लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता और हरियाणा के एक राजनेता के बीच चूहे-बिल्ली के खेल को दिखाया गया है, जो एक गलतफहमी के कारण आया है. जयदीप अहलावत ने फिल्म में राजनीतिज्ञ भूरा सोलंकी की भूमिका निभाई, जिसमें जीतेंद्र हुड्डा, हितेन पटेल, नीरज माधव और अन्य सहायक भूमिका में हैं. वहीं फिल्म में आयुष्मान ने जबरदस्त एक्शन रोल निभाया है. कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज़ के बैनर तले आनंद एल राय और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म में अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ने अहम किरदार निभाया है. 

Source : News Nation Bureau

action hero actor ayushmann khurrana shahrukhkhan Bollywood News
      
Advertisment