आयुष्मान खुराना-कृति सेनन स्टारर 'बरेली की बर्फी' की नई रिलीज डेट हुई आउट

कृति सेनन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बरेली की बर्फी' की नई रिलीज डेट सामने आई है। फिल्म जुलाई में रिलीज होने के बजाए अब अगस्त में होगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
आयुष्मान खुराना-कृति सेनन स्टारर 'बरेली की बर्फी' की नई रिलीज डेट हुई आउट

बरेली की बर्फी

कृति सेनन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बरेली की बर्फी' की नई रिलीज डेट सामने आई है। फिल्म जुलाई में रिलीज होने के बजाए अब अगस्त में होगी। फिल्म की रिलीज की तारीख बदल कर अब 18 अगस्त दी गयी है। इससे पहले फिल्म को 21 जुलाई को रिलीज किया जाना था।

Advertisment

'बरेली की बर्फी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह उत्तर भारत के शहर बरेली की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव द्वारा अभिनीत फिल्म की कहानी को नीतेश तिवारी ने लिखा गया है। नीतेश तिवारी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' का निर्देशन कर चुके है।

और पढ़ें: आपने सुना ट्यूबलाइट का नया गाना 'तिनका तिनका', हो जाएंगे इमोशनल

'बरेली की बर्फी' में अपने किरदार पर बात करने पर कृति ने बताया, 'यह एक लड़कों जैसा किरदार है। वह एक लड़की है जो बरेली में रहती है, लेकिन वह अपनी शर्तो पर काम करती है। वह बहुत ही चपल है और बनी बनाई धारणाओं पर सवाल करती है।'

और पढ़ें: New Song- जब रणबीर कपूर ने 'जग्‍गा जासूस' में कर दी 'गलती से मिस्‍टेक'! 

Source : IANS

Kriti Sanon bareilly ki barfi Ayushmann Khurrana release date
      
Advertisment