नई दिल्ली:
आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस पोस्टर में आयुष्मान पुलिस वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके चश्मे पर दो औरतें फांसी के फंदे पर झूलती हुई दिखाई दे रही हैं. फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. फिल्म इस साल 28 जून को रिलीज होगी.
आयुष्मान के अलावा आर्टिकल 15 में ईशा तलवार, मनोज पाहवा और जीशान अयूब नजर आएंगे. फिल्म को अनुभव सिन्हा नजर आएंगे.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है.
Teaser out today... Ayushmann Khurrana in the first look poster of #Article15... Costars Isha Talwar, Manoj Pahwa, Sayani Gupta, Kumud Mishra and Mohd Zeeshan Ayyub... Directed by Anubhav Sinha... 28 June 2019 release. pic.twitter.com/vsnU3QxXdi
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019
फिल्म 'मुल्क' के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी ये फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है. इसके अलावा आयुष्मान ड्रीम गर्ल में नजर आएंगे, DreamGirl को शोभा कपूर, एकता कपूर और आशीष सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि राज शांडिल्य ने इसे डायरेक्ट किया है.