New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/article15-59.jpg)
#Article15 में आयुष्मान खुराना (फोटो: Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
#Article15 में आयुष्मान खुराना (फोटो: Twitter)
'बधाई हो' में समझदार बेटा और 'अंधाधुंध' में आंखों को रोशनी ना होने का दावा कर साजिशें रचने वाले आयुष्मान खुराना अब पुलिस की वर्दी पहनकर रौब झाड़ते नजर आएंगे. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 15' में उनका पहला लुक सामने आ गया है. इसमें आयुष्मान पुलिस बनकर कुछ पेपर पढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान खुराना बहुत जल्द अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' में नजर आएंगे. उनके साथ ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब बतौर को-स्टार दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: खुद को आग के हवाले कर अक्षय कुमार ने किया रैंप वॉक, यूजर्स बोले- क्या बेवकूफी है!
IT’S OFFICIAL... Ayushmann Khurrana in Anubhav Sinha’s next film #Article15... Costars Isha Talwar, Manoj Pahwa, Sayani Gupta, Kumud Mishra and Mohd Zeeshan Ayyub... Filming commenced on 1 March 2019 in #Lucknow... Ayushmann’s look from the film: pic.twitter.com/XGtrzhUNXq
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2019
#Article15 की शूटिंग लखनऊ में 1 मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है. आयुष्मान के लुक की बात करें तो पुलिस की वर्दी, आंखों पर चश्मा और रौबदार मूंछों में वह अपने किरदार के लिए बिल्कुल फिट दिखाई दे रहे हैं. फैंस को भी उनका नया लुक काफी पसंद आ रहा है.
इसके पहले वह 'बधाई हो' फिल्म में नजर आएं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. वहीं, 'अंधाधुंध' को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.
Source : News Nation Bureau