सच्ची घटनाओं पर आधारित है आयुष्मान खुराना की Article 15, जानिए फिल्म के बारे में कुछ खास

लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली इस फिल्म में ईशा तलवार, एम. नसार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब ने भी अभिनय किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अगर कोई कहानी मुझे प्रभावित करती है तो मैं उस चरित्र को जरूर करूंगा, बोले आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' से दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, अब अपनी अगली फिल्म 'आर्टिकल 15' के साथ प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

Advertisment

निर्देशक अनुभव सिन्हा ने चार सच्ची घटनाओं पर शोध किया था और इस फिल्म की प्रेरणा उन्हें शोध के दौरान ही मिली. इस फिल्म में इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली इस फिल्म में ईशा तलवार, एम. नसार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब ने भी अभिनय किया है.

क्या है आर्टिकल 15

आर्टिकल 15 यानी सामाजिक समता का अधिकार , भारतीय संविधान के आर्टिकल 15(1) के मुताबिक देश के हर नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान, भाषा और किसी भी अधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. संविधान की संरचना करते समय अनेकता में एकता पर जोर दिया गया है.

आर्टिकल 15(2) के मुताबिक देश का कोई भी नागरिक धर्म, जाति, लिंग और जन्मस्थान के आधार पर दुकानों, सार्वजनिक भोजनालयों, होटलों और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थान पर प्रवेश कर सकते हैं. इसका मतलब साफ है कि आयुष्मान इस फिल्म में 15 की खामियों से जद्दोजहद करते नजर आएंगे, यह फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट पर आधारित होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Article 15 Story Ayushmann Khurrana film Article 15
      
Advertisment