Dream Girl 2 Release Date टली, अब इस महीने आएगी 'पूजा'

अगर आप भी ड्रीम गर्ल की पूजा के फैन हैं और ड्रीम गर्ल-2 का इंतजार कर रहे हैं तो जरा आराम से बैठिए...

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Pooja Dream girl

ड्रीम गर्ल-2( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अगर आप भी ड्रीम गर्ल की पूजा के फैन हैं और ड्रीम गर्ल-2 का इंतजार कर रहे हैं तो जरा आराम से बैठिए...ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है. आयुष्मान ने पूजा के स्टाइल में एक चिट्ठी शेयर की इसमें बताया गया कि ड्रीम गर्ल जो कि पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी उसकी रिलीज डेट अब अगस्त कर दी गई है. इस चिट्ठी में पूजा बने आयुष्मान कहते हैं,  मेरे प्रिय आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग रिंग होगा...अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार, धमाकेदार होनी चाहिए ना ? तो थोड़ा और करो इंतजार और कीप सेंडिंग लॉट्स ऑफ प्यार. अब 7 का साथ नहीं पूजा की किस ऑन अगस्त पच्चीस. इस चिट्ठी को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, पच्चीस बड़ी है मस्त-मस्त. 

Advertisment

खैर थोड़ा इंतजार करना भी पड़े तो कोई नहीं लेकिन फिल्म एक नंबर होनी चाहिए. ज्यादातर पूजा फैन्स ने सोशल मीडिया पर इसी तरह की बातें कीं. वहीं कुछ ऐसे भी थे जो पूजा हेगड़े का मजाक बनाते दिखे. विमल ने लिखा, पूजा नाम की लड़कियों शर्म कर लो भाई पूजा बनकर दिल जी गया सबका. प्रज्ञा ने लिखा, ना...पूजा ना इतना इंतजार कैसे होगा. अयान ने लिखा, 😂🤣😂ड्रीम गर्ल की जुदाई में निठल्लो की दिल की बात सुनने वाला कोई नहीं था पूजा भैया आप लेट से आए लेकिन दुरुस्त आए😂🤣😂🤣😂🤣. ध्रुलि ने लिखा, क्या बात है आयुष्मान भाई डेट आगे क्यों बढ़ा दी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

बता दें कि इस बार पूजा यानी कि आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नहीं बल्कि अनन्या पांडेय नजर आने वाल हैं. अनन्या की कास्टिंग को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, उनका कहना है कि फिल्म के बेसिक किरदारों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए थी. फिर कॉमेडी के मामले में उन्हें अनन्या से कोई खास उम्मीद नहीं. देखना होगा कि अनन्या दर्शकों की उम्मीद पर कितनी खरी उतरतीं. 

actor ayushmann khurrana Dream Girl 2
      
Advertisment