/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/tahirakashyap-72.jpg)
ताहिरा कश्यप के साथ आयुष्मान (फोटो- इंस्टाग्राम)
लेखिका व निर्देशिका ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap) ने अपने उस नाम का खुलासा किया जो उनके पति आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) द्वारा उन्हें दिया गया है. ताहिरा ने आयुष्मान के दिए इस निकनेम या उपनाम और इसके पीछे के लॉजिक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ताहिरा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में ताहिरा सूरज के विपरीत दिशा में पोज करते नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर 90 के दशक के अभिनेता हरीश कुमार की है.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं रानू मंडल के Memes, देखकर छूट पड़ेगी हंसी
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह सुबह-सुबह बिना किसी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए बगैर मैं हूं और आयुष्मान मुझे हरीश बुलाते हैं! काफी लंबे समय तक मुझे यह समझ में नहीं आया और मुझे यह अजीबोगरीब ढंग से क्यूट लगने लगा. आपको पता होता है कि जब कोई आपसे प्यार करता है तो वह आपको प्यार से अजीबोगरीब नामों से बुलाता है..मैं ऐसा ही सोच रही थी..फिर मुझे यह मिला! एक जैसा एंटी-ग्रैविटी हेयर.'
यह भी पढ़ें- Prasthanam Trailer: फिल्म 'प्रस्थानम' के ट्रेलर में दिखा जबर्दस्त पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा
आयुष्मान ने इसके जवाब में ट्वीट किया, 'तुमने इसे ढूंढ़ निकाला.' इंस्टाग्राम पर आयुष्मान ने कहा कि ताहिरा बेहद साहसी हैं और वह उन्हें प्रेरित करती हैं. आयुष्मान ने कमेंट किया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम इसे पोस्ट कर दोगी. तुम मेरे ऑनस्क्रीन कैरेक्टर्स के मुकाबले ज्यादा साहसी हो. तुम प्रेरित करती हो.'
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आयुष्मान की आनेवाली फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल' में वे एक लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता वाले चरित्र में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ वह 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे, और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो