/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/badhaaiho1-67.jpg)
'बधाई हो' 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी (फाइल फोटो)
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' दर्शकों को खूब पसंद आई। इसी का नतीजा है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
'बधाई हो' तीसरे हफ्ते भी बेहतरीन कमाई करते हुए 100 करोड़ के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते 3 करोड़ 40 लाख, शनिवार को 6 करोड़ 60 लाख और रविवार को 8 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया। यानि मूवी ने अब तक 84 करोड़ 25 लाख रुपये कमा लिए हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले हुई गोदभराई की पार्टी, देखें Inside Pics
#BadhaaiHo continues to soar high... Witnesses substantial growth on second Sat and Sun...
Fri 3.40 cr, Sat 6.60 cr, Sun 8.15 cr. Total: ₹ 84.25 cr.#BadhaaiHo biz at a glance...
Week 1: ₹ 66.10 cr
Weekend 2: ₹ 18.15 cr
Total: ₹ 84.25 cr
India biz.
SUPER HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2018
इस फिल्म की कहानी, अन्य फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। आयुष्मान खुराना, जिनकी उम्र खुद शादी करने की है, लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो तहलका मच जाता है।
ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने शेयर की ऐसी तस्वीर, लोगों ने दे डाली ऐसी सलाह
घरवालों के साथ-साथ समाज से नजरें मिलाना मुश्किल हो जाता है, जिसे हल्की-फुल्की कॉमेडी के जरिए दिखाया गया है. अब कहानी के अंत में क्या होता, यह जानने के लिए सिनेमाघर का रुख करना होगा।
Source : News Nation Bureau