/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/20/bala-social-25.jpg)
Bala( Photo Credit : Social Media)
Bala Box Office Collection: अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बाला' इस साल 7 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की कहानी समय से पहले गंजेपन की समस्या से जूझ रहे कानपुर के रहने वाले बाल मुकुन्द यानी बाला की है.
फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 3.76 करोड़, दूसरे दिन 6.73 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को शानदार कमाई करते हुए 8.01 करोड़ अपने खाते में जमा किए. फिल्म ने चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवें दिन 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया. खास बात यह है कि बाला की कमाई अब भी करोड़ों में जारी है.
यह भी पढ़ें: स्टार्स की बढ़ती हुई फीस पर करण जौहर ने जताई नाराजगी, कहा- अक्षय ने नहीं दी 'गुड न्यूज'
#Bala is rock-steady...
Fri 3.76 cr, Sat 6.73 cr, Sun 8.01 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.05 cr. Total: ₹ 95.04 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2019
आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ आयुमष्मान ने हिट फिल्में दी हैं. यामी के साथ तो उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है. फिलहाल बाला के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की कमाई कर लेगी.
यह भी पढ़ें: 'बागी 3' से आया टाइगर श्रॉफ का मस्कुलर लुक, सुपर मसल्स पर फिदा हुए फैन्स
तो वहीं आयुष्मान और भूमि पेडनेकर एकदूसरे को लकी मानते हैं. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उनकी और आयुष्मान खुराना की ऑनस्क्रीन जोड़ी निश्चित रूप से भाग्यशाली है. इस जोड़ी ने 'दम लगा के हइशा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला' जैसी फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा आयुष्मान की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी रिलीज को तैयार है. जो कि अगले साल 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इससे पहले शुभ मंगल ज्यादा सावधान 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी.
खास बात यह है कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी भी नजर आएगी. बधाई हो के बाद एक बार फिर ये दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे. फिलहाल अभी तक फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है.
Source : News Nation Bureau