ये क्या! अपने से 13 साल छोटे हीरो के साथ इश्क फरमा रही हैं तब्बू

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू अपने से 13 साल छोटे हीरो के साथ इश्क लड़ाने में मशगूल हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ये क्या! अपने से 13 साल छोटे हीरो के साथ इश्क फरमा रही हैं तब्बू

तब्बू (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू अपने से 13 साल छोटे हीरो के साथ इश्क लड़ाने में मशगूल हैं। नहीं..नहीं..रियल लाइफ में नहीं! दरअसल तब्बू अपनी अगली फिल्म में आयुष्यमान खुराना के साथ नजर आने वाले है। खुराना तब्बू से करीब 13 साल छोटे हैं।

Advertisment

इस फिल्म की 30 फीसदी शूटिंग पहले से ही पूरी हो चुकी है, हालांकि फिल्म का नाम नहीं तय हो पाया था। सो अब वो भी हो गया। फिल्म का नाम 'मुड़ मुड़ के ना देख' रखा गया है। फिल्म का टाइटल 1955 में आई राज कपूर की सुपरहिट फिल्म 'श्री 420' के गाने हिट गाने से लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: रविवार को 'द कपिल शर्मा शो' नहीं... सुनील ग्रोवर का 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' दिखेगा

फिल्म की शूटिंग फिलहाल लोनावाला और पुणे में चल रही है। बता दें कि तब्बू ने 2007 में आर काल्कि की फिल्म चीनी कम में अपनी उम्र से दुगुने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस किया था।

तब्बू आखिरी बार फिल्म फितूर में नजर आईं थी। मुड़ मुड़ के ना देख' के अलावा तब्बू रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'गोलमाल' के अगले भाग में नजर आने वाली है।

इसे भी पढ़ें: आप मिले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से...ये लव रंजन की अगली फिल्म का नाम

Source : News Nation Bureau

Ayushmann Khurrana And Tabu
      
Advertisment