Advertisment

सायना नेहवाल और आयुष्मान खुराना ने शूटिंग में जमकर मस्ती की

टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले इस शो में दो अलग-अलग जगत के सितारों ने जमकर मस्ती की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सायना नेहवाल और आयुष्मान खुराना ने शूटिंग में जमकर मस्ती की
Advertisment

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गेम शो 'आंटी बोली, लगाओ बोली' की शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की। इस गेम शो की मेजबान अर्चना पूरण सिंह हैं।

आयुष्मान ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'आंटी बोली, लगाओ बोली' में सायना और अर्चना मैम के साथ। राज कुंद्रा पाजी और शिल्पा शेट्टीजी का शुक्रिया। इसमें बहुत मजा आया।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आकाश ददलानी, सपना चौधरी, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट

वहीं सायना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सेट पर बहुत मजा आया। आपका बेहद शुक्रिया।'

टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले इस शो में दो अलग-अलग जगत के सितारों ने जमकर मस्ती की। इस शो में कम से कम अनूठी बोली पर एक बड़ी कार जीतने का मौका मिल सकता है।

 

Non stop madness in #auntybolilagaoboli @ayushmannk 😍😍😘😘

A post shared by Ayushmannk Books (@ayushmannk_books) on Oct 1, 2017 at 7:50am PDT

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बापू और शास्त्री को किया याद, दी श्रद्धांजलि

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal ayushman khurana
Advertisment
Advertisment
Advertisment