भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गेम शो 'आंटी बोली, लगाओ बोली' की शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की। इस गेम शो की मेजबान अर्चना पूरण सिंह हैं।
आयुष्मान ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'आंटी बोली, लगाओ बोली' में सायना और अर्चना मैम के साथ। राज कुंद्रा पाजी और शिल्पा शेट्टीजी का शुक्रिया। इसमें बहुत मजा आया।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आकाश ददलानी, सपना चौधरी, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट
वहीं सायना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सेट पर बहुत मजा आया। आपका बेहद शुक्रिया।'
टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले इस शो में दो अलग-अलग जगत के सितारों ने जमकर मस्ती की। इस शो में कम से कम अनूठी बोली पर एक बड़ी कार जीतने का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बापू और शास्त्री को किया याद, दी श्रद्धांजलि
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau