फाइनल हो गई #DreamGirl की रिलीज डेट, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा पहली बार साथ आएंगे नजर

#DreamGirl को शोभा कपूर, एकता कपूर और आशीष सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि राज शांडिल्य ने इसे डायरेक्ट किया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
फाइनल हो गई #DreamGirl की रिलीज डेट, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा पहली बार साथ आएंगे नजर

#DreamGirl में आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)

'बधाई हो' और 'अंधाधुंध' जैसी हिट फिल्में देने वाले मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों दमकार कलाकारों की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' का पोस्टर सामने आने के बाद अब फाइनल रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Advertisment

#DreamGirl को शोभा कपूर, एकता कपूर और आशीष सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि राज शांडिल्य ने इसे डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का पहला पोस्टर ही फैंस को खूब पसंद आया, जिसमें आयुष्मान खुराना साड़ी, हाथों में चूड़ियां और पैरों में चप्पल पहनकर एक स्कूटर पर बैठे हुए हैं. पीछे जीवन और मरण की दुकान है और रामलीला समिति का मंदिर भी है.

ये भी पढ़ें: #KesariTrailer: साहस, बहादुरी, वीरता, निर्भयता... अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के मथुरा में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. यह फिल्म 13 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.

वहीं, हेमा मालिनी के बाद इस फिल्म में नुसरत भरूचा 'ड्रीम गर्ल' बनेंगी. इसके पहले उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Source : News Nation Bureau

Ayushmann Khurrana Nushrat Bharucha Dream Girl
      
Advertisment