New Update
आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति खुराना के साथ शेयर किया वीडियो ( Photo Credit : फोटो- @aparshakti_khurana Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति खुराना के साथ शेयर किया वीडियो ( Photo Credit : फोटो- @aparshakti_khurana Instagarm)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनके भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ मजेदार अंदाज के लिए भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की ये हिट जोड़ी अक्सर धमाल मचाती रहती है. हाल ही में आयुष्मान-अपारशक्ति ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको भी अपने बचपन के सुहाने दिन याद आ जाएंगे. वीडियो में दोनों बचपन में बच्चों का फेवरेट गेम 'आओ मिलो शिलो शालो' खेलते नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने कैप्शन में लिखा, 'अगर आओ मिलो शिलो शालो ओलंपिक में एक गेम होता तो इन दो लड़कों का मेडल पक्का था.' इसके साथ ही अपारशक्ति ने लिखा, 'इस गेम को हम हमेशा 'आम लेलो सीलम साली' कहते थे. आप भी देखें दोनों भाइयों का ये मजेदार वीडियो...
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Suicide Case: आज संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज करेगी मुंबई पुलिस
View this post on InstagramKhurrrano ke Khurrrrana #PKhurrana #HappyFathersDay
A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on
वहीं इससे पहले अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने फादर्स डे पर अपने भाई और पापा के साथ वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में बाप और बेटों की जोड़ी ब्लैक कपड़ो में नजर आ रही है.
View this post on InstagramWhat’s the matter baby🤪@aakritiahuja
A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की तरह ही उनकी पत्नी आकृति भी काफी फनी हैं. दोनों ने कई मजेदार टिकटॉक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. देखें दोनों के मजेदार वीडियो...
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ ने किया खुलासा, पिता जैकी श्रॉफ की वजह से...
बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनके भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने बॉलीवुड में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आए थे. फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था. वहीं अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) जल्द ही फिल्म 'हेलमेट' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अपारशक्ति के साथ प्रनुतन बहल नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau