जानिए, आयुष्‍मान और परिणीति की फिल्म 'मेरी प्‍यारी बिंदु' की रिलीज डेट

लंबे समय के बाद जल्द ही परिणीति चोपड़ा आपको बड़े पर्दे पर वापसी करती दिखेंगी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जानिए, आयुष्‍मान और परिणीति की फिल्म 'मेरी प्‍यारी बिंदु' की रिलीज डेट

Meri Pyaari Bindu Release Date Out

लंबे समय के बाद जल्द ही परिणीति चोपड़ा आपको बड़े पर्दे पर वापसी करती दिखेंगी। परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। परिणीति इस फिल्म के जरिए सिंगिंग के फील्ड में भी किस्मत आजमाने जा रही हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुल्तान को पीछे छोड़ दुनिया के तीसरे मोस्ट हैंडसम मैन बने ऋतिक

'मेरी प्यारी बिंदु' के निर्देशन अक्षय रॉय हैं और निमार्ता मनीष शर्मा। यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में फिल्म 12 मई 2017 को रिलीज होगी। परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम से इस बात की जानकारी दी।

 

12th May 2017!!! Meri Pyaari Bindu :) @ayushmannk ❤️😍❤️😍

A photo posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on Nov 25, 2016 at 6:42am PST

यह भी पढ़ें- 'गोलमाल 4' में अजय देवगन के साथ ये अभिनेत्री कॉमेडी करती आएंगी नजर

आयुष्‍मान इस फिल्‍म में लेखक अभिमन्‍यु रॉय का किरदार निभा रहे हैं। वहीं परिणीति एक साल फिर धमाकेदार वापसी करने को तैयार है। वो आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'किल दिल' में नजर आई थीं। परिणीति की पिछली फिल्‍में 'दावत-ए-इश्‍क' और 'किल दिल' बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं आयुष्मान की पिछली फिल्म दम लगा के हईशा बॉक्सऑफिस पर कमाल कर गई थी।

Source : News Nation Bureau

ayushmann khurana meri pyaari bindu Parineeti Chopra
      
Advertisment