सलमान खान की फिल्म भारत से है आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 का ये खास कनेक्शन

'आर्टिकल 15' अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान की फिल्म भारत से है आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 का ये खास कनेक्शन

फिल्म 'आर्टिकल 15' का ट्रेलर सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' के साथ दिखाया जाएगा. पहला टीजर रिलीज होने के बाद, 'आर्टिकल 15' का ट्रेलर देशभर में वाहवाही बटोर रहा है.

Advertisment

इस साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' के साथ आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'आर्टिकल 15' का ट्रेलर भी दिखाया जाएगा. फिल्म के निर्माता सलमान खान के विशाल प्रशंसक वर्ग पर भरोसा रखते हैं. यही वजह है कि 'आर्टिकल 15' का ट्रेलर 'भारत' के साथ दिखाने का फैसला लिया गया है जो फिल्म के प्रति व्यापक लोकप्रियता लाएगा.

डिजिटल स्पेस के माध्यम से दर्शकों की दिलचस्पी को समझते हुए, सलमान की लोकप्रियता के मद्देनजर भारत के साथ फिल्म का ट्रेलर निर्माताओं के लिए लाभदायक साबित होगा.

'आर्टिकल 15' लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वल्र्ड प्रीमियर के लिए तैयार है. लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी.

फिल्म में ईशा तलवार, एम.नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे.

'आर्टिकल 15' अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है.

Source : IANS

film bharat Salman Khan Article 15 Ayushman Khurrana
      
Advertisment