Maharashtra Drugs Seized: ठाणे में बड़ी ड्रग्स बरामदगी, मिली 2.12 करोड़ की मेफेड्रोन, युवती समेत तीन गिरफ्तार
टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल
तेज बहाव में फंसा युवक, ब्रिज के पिलर को पकड़कर बचाई जान
Kolkata Rape Case Update: लॉ छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में आया अपडेट, सामने आई मेडिकल रिपोर्ट
'अंतरिक्ष से भारत माता की जय', आईएसएस से पीएम मोदी से बात करते हुए बोले शुभांशु शुक्ला
गौतम अदाणी का पुरी बीच पर आना गर्व की बात: लाइफगार्ड्स
शेफाली जरीवाला की मौत का पराग को लगा सदमा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बदहवास हालत में दे रहे पत्नी को अंतिम विदाई
चुनाव आयोग अब 'भाजपा कमीशन ऑफ इंडिया' बन गया है : सुधाकर सिंह
कृति सेनन ने निर्माता 'आनंद एल राय' को दी जन्मदिन की बधाई, 'तेरे इश्क में' की बीटीएस तस्वीरें साझा की

बॉलीवुड में हीरो की छवि परिभाषित करने में यकीन रखता हूं: आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने 'नौटंकी साला', 'दम लगा के हइसा', 'मेरी प्यारी बिंदु' और हाल ही में 'बरेली की बर्फी' में काम किया है।

आयुष्मान ने 'नौटंकी साला', 'दम लगा के हइसा', 'मेरी प्यारी बिंदु' और हाल ही में 'बरेली की बर्फी' में काम किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बॉलीवुड में हीरो की छवि परिभाषित करने में यकीन रखता हूं: आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना (इंस्टाग्राम फोटो)

फिल्म 'विक्की डोनर' में स्पर्म डोनर से 'शुभ मंगल सावधान' में नपुसंकता तक के अपने फिल्मी करियर में आयुष्मान खुराना अपरंपरागत फिल्मों के पोस्टर ब्वॉय बन चुके हैं।

Advertisment

आयुष्मान को निश्चित शैली में टाइपकास्ट होने से डर नहीं लगता, बल्कि वह बॉलीवुड में हीरो की छवि को फिर से परिभाषित करने में विश्वास रखते हैं। आयुष्मान को सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: क्या ये होगा बॉलीवुड और क्रिकेट का अगला कनेक्शन?

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सामान्य वर्ग के जीवन में आने वाली वास्तविक समस्याओं का सामना करने वाले किरदार करके परेशान हैं, आयुष्मान ने कहा, 'नहीं, मैं ऐसा नहीं सोचता.. इस तरह विषयों के किरदार निभाकर वह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचते हैं, जिसे दूसरों को करने में डर लगता है कि कहीं इस छवि में न बंध जाएं।'

आयुष्मान ने कहा, 'मेरा मानना है कि आपको एक आदमी के तौर पर मुदित (शुभ मंगल सावधान) जैसा किरदार कर भय से परे होना चाहिए, जिसकी प्रेमिका उसे एक समस्या (नपुंसकता) से गुजरने के बावजूद प्यार करती है।'

आयुष्मान ने 'नौटंकी साला', 'दम लगा के हइसा', 'मेरी प्यारी बिंदु' और हाल ही में 'बरेली की बर्फी' में काम किया है। आयुष्मान का कहना है कि वह ऐसी भूमिकाएं करना चाहते हैं, जो जीवंत हों।

ये भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन: 5 देश मिल कर विकास के लिए काम कर रहे हैं- मोदी

Source : IANS

ayushman khurana Shubh Mangal Saavdhan
      
Advertisment