/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/27/96-barfi.jpg)
'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी (फाइल फोटो)
आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सैनन अभिनीत फिल्म 'बरेली की बर्फी' दर्शकों को पसंद आ रही है। ऐसा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चलता है।
फिल्म ने अब तक 20.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म अपने पहले दिन 2.42 करोड़ कमाने में कामयाब रही। इस फिल्म ने शनिवार को 3.95 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए वीकेंड में अच्छी पकड़ जारी रखी।
'बरेली की बर्फी' तीसरे दिन रविवार को 5.15 करोड़ रुपये कमाते हुए एक बढ़िया वृद्धि दर्ज की। यह फिल्म 18 अगस्त को जारी हुई थी।
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की 'ए जेंटलमैन' ने पहले दिन कमाए सिर्फ 4.04 करोड़
फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक 1.90 करोड़ रुपये कमाए, मंगलवार को 2.00 करोड़ रुपये, बुधवार को 1.63 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह के पहले दिन फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये बटोरे, जिससे फिल्म का कुल आंकड़ा 20.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
'बरेली की बर्फी' दर्शकों से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया से बॉक्स-ऑफिस पर मजबूती से पकड़ बनाए हुए है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने अब तक 20.02 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें: 'जुड़वा' की सफलता के बाद सलमान खान के पास कॉमेडी फिल्मों की लग गई थी लाइन
#BareillyKiBarfi
Fri 1.30 cr. Total: ₹ 20.02 cr. India biz. #BKB — taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2017
Source : IANS