/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/dream-girl-1-72.jpg)
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) ने दूसरे वीक के दूसरे दिन 9.10 करोड़ कमाए. आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurrna) और नुसरत भरूचा की जोड़ी से सजी फिल्म ड्रीम गर्ल ने अब तक 86.60 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन 5.30 करोड़, दूसरे दिन 9.10 करोड़ कमाए.
'बधाई हो' के बाद आयुष्मान खुराना की ये दूसरी ऐसी फिल्म है जो कि दूसरे वीक में 100 करोड़ी क्लब में शामिल होगी. खास बात ये है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी काफी फायदा हो रहा है.
#DreamGirl jumps again on
Sat... Is racing towards ₹ 100 cr mark... Will be #AyushmannKhurrana's second century, after #BadhaaiHo... Fri 5.30 cr, Sat 9.10 cr. Total: ₹ 86.60 cr. #India biz. HIT. — taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2019
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Ayushmann Khurrana) की जोड़ी से सजी फिल्म #DreamGirl शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है.
आयुष्मान की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) को क्रिटिक्स के अलावा लोगों ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. इसके अलावा आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें आयुष्मान भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो