बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर अपने लुक को सबसे हटकर और जुदा बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती रही हैं। इसी फेहरिस्त में एक ओर नाम जुड़ चुका है और वह है सलमान खान की 'वांटेड' फिल्म की अभिनेत्री आयशा टाकिया का।
आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वह पहले से काफी बदली हुई नजर आ रही हैं।
बता दें 'टार्जन गर्ल' आयशा टाकिया ने मां बनने के बाद से फिल्मों से अपनी दूरी बना ली है। लेकिन जब आयशा टाकिया हाल ही में एक इंवेंट में नजर आईं, तो उन्हें देखकर सब चौंक गए।
ये भी पढ़ें, महाशिवरात्रि के मौके पर 'बाहुबली 2' का नया पोस्टर आया सबके सामने, देखें प्रभास का नया लुक
दरअसल, उनके होंठ पहले से काफी मोटे लग रहे थे। उनके होंठों को देखकर यही लग रहा था कि जैसे किसी कीड़े के काटने से उनके होंठ सूज गए हों। सर्जरी के बाद वह काफी अलग लग रहीं थीं, एक पल के लिए ऐसा लगा कि मानों उन्होंने गलत सर्जरी करा ली हो।
इससे पहले भी बी-टाउन की कई अभिनेत्रियों ने अपने चेहरे की सर्जरी करवाई है। कुछ के लिए तो यह वरदान साबित हुई और कुछ के लिए अभिशाप। इससे पहले कोएना मित्रा, राखी सावंत और वाणी कपूर ने भी अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी थी, जो उनके लिए बेहतर साबित नहीं हुईं। वहीं ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और कंगना रनौत के लिए प्लास्टिक सर्जरी उनके लिए बतौर तोहफा साबित हुई।
पहले की तस्वीर
ये भी पढ़ें, छोटे पर्दे पर 6 साल बाद वापस लौटी कीर्ति केलकर, बनेंगी 'ससुराल सिमर का' की नई सिमर
Source : News Nation Bureau