Ayesha Takia की Photo को देख हैरान हुए फैंस, किए ऐसे कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

इंस्टाग्राम पर आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ayeshatakia

Ayesha Takia की Photo को देख हैरान हुए फैंस( Photo Credit : फोटो- @ayeshatakia Instagram)

'वांटेड', 'शादी से पहले' और 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने फिल्म जगत से भले ही दूरी बना ली है मगर उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर आयशा टाकिया को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में आयशा टाकिया (Ayesha Takia) की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इन तस्वीरों में आयशा अपने पति संग दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी पर आया मां सोनी राजदान का रिएक्शन, कही ये बात

इन पुरानी तस्वीरों में आयशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आयशा की ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब उनके चेहरे में ज्यादा बदलाव नहीं हुए थे. पति अबु फरहान आजमी संग आयशा टाकिया (Ayesha Takia) की इन तस्वीरों को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. आयशा की तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं और इनमें आयशा मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. आयशा की तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपने सर्जरी करवा कर अपना चेहरा क्यों खराब किया. आप तो पहले से ही ब्यूटीफुल थीं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैम आपने सर्जरी से अपना चेहरा खराब कर लिया है. देखिए इन तस्वीरों में आप कितनी खूबसूरत लग रही हैं.'

10 अप्रैल 1985 को जन्मी आयशा ने 'सोचा न था', 'डोर', 'नो स्मोकिंग' जैसी गंभीर फिल्मों में भी काम किया है, शादी के बाद आयशा ने फिल्मों से दूरी बना ली है. आयशा ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.

Bollywood News in Hindi ayesha takia photo ayesha takia age ayesha takia news ayesha takia instagram ayesha takia ayesha takia video Bollywood News
Advertisment