आयशा जुल्का 7 साल बाद बॉलीवुड में करेंगी कमबैक, आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार से साथ कर चुकी हैं काम

खबरों की मानें तो आयशा जल्द ही 'गदर' फिल्म के मेकर अनिल शर्मा के अगले प्रोजक्ट से कमबैक कर रही हैं। वह लीड एक्ट्रेस की मां का रोल निभाएंगी।

खबरों की मानें तो आयशा जल्द ही 'गदर' फिल्म के मेकर अनिल शर्मा के अगले प्रोजक्ट से कमबैक कर रही हैं। वह लीड एक्ट्रेस की मां का रोल निभाएंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आयशा जुल्का 7 साल बाद बॉलीवुड में करेंगी कमबैक, आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार से साथ कर चुकी हैं काम

आयशा जुल्का (फाइल फोटो)

90 के दशक में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ काम करने वाली आयशा जुल्का एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।

Advertisment

खबरों की मानें तो आयशा जल्द ही 'गदर' फिल्म के मेकर अनिल शर्मा के अगले प्रोजक्ट से कमबैक कर रही हैं। वह लीड एक्ट्रेस की मां का रोल निभाएंगी।

11 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

आयशा ने साल 1983 में 'कैसे कैसे लोग' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 11 साल थी। उनकी और अक्षय कुमार की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि उनके अफेयर के चर्चे भी खूब हुए थे।

2003 में की शादी

एक्ट्रेस ने 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'संग्राम' और 'रन' जैसी फिल्मों में काम किया है। 45 साल की आयशा ने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली। इस वक्त वह पति के साथ मिलकर बिजनेस संभाल रही हैं।

Source : News Nation Bureau

Ayesha Jhulka
      
Advertisment