/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/nawazuddin-siddiqui-gets-a-chance-to-dance-to-do-salsa-with-co-star-avneet-kaur-in-tiku-weds-sheru-re-96.jpg)
Avneet Kaur ( Photo Credit : Social Media)
कलाकार अपने हुनर से बढ़कर किसी भी चीज को महत्व नहीं देता है. यह बात हालही में साबित कर दी है टीकू वेड्स शेरू फेम अवनीत कौर ने. उन्होंने इस फिल्म में उम्र के सभी फासलो को मिटा कर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी संग प्यार की पलंग उड़ाई. अपने से काफी साल बड़े एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी संग रोमांस कर अवनीत कौर ने सभी को हैरान कर दिया है, 2010 में डांस के रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. तब एक्ट्रेस काफी छोटी थी. लेकिन अपने काम से उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है. हर कोई उनके टैलेंट की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है.
यह भी जानिए - इस बीमारी के चलते सलमान खान को आता था दिल दहला देने वाला ख्याल
आपको बतादें, फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) में अवनीत अपने से काफी बड़े एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करेंगी ये बात लोगों को हज़म नहीं हो पा रही है. जिसपर पर एक्ट्रेस ने अपना विचार लोगों साझा किया है. उन्होंने बताया मैं एक मेल और फीमेल एक्टर के बीच उम्र के अंतर को एक समस्या के रूप में नहीं देखती. ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन अभिनेताओं के अभिनय की तारीफ की गई है. बल्कि ऐसी कई जोड़ियों हैं जिन्हें पॉजिटिव फीडबेक मिला है. कंगना (रानौत) मैम पहले ही कह चुकी हैं कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं. हालांकि हर कलाकार के लिए उनकी कला से ज्यादा कुछ भी बड़ नहीं होता है. वहीं एक्ट्रेस के 29.5 मिलियन फॉलोअर्स है.