/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/avika-gaur-sexual-harassment-100.jpg)
Avika Gaur sexual harassment( Photo Credit : file photo)
टीवी सीरियल बालिका वधू में आनंदी के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. अविका गौर ने बचपन में ही शोबिज में कदम रख दिया था और इंडस्ट्री में बड़े होने के दौरान उन्हें कई अच्छे और बुरे अनुभव हुए. हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके साथ एक बॉडीगार्ड ने यौन उत्पीड़न किया था. एक इंटरव्यू में अविका ने उस डरावने घटना को याद किया, जब कजाकिस्तान में मंच की ओर जाते समय एक बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था.
जब अविका के बॉडीगार्ड ने गलत तरीके से छुआ
एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने उन्हें पीछे से छुआ हो. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो उन्होंने देखा कि वह उनका बॉडीगार्ड था. उन्होंने खुलासा किया कि ऐसा सिर्फ़ एक बार नहीं हुआ. ऐसा फिर से होने वाला था जब उन्होंने अपने बॉडीगार्ड का हाथ पकड़ लिया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह शर्मनाक है. मैंने बस उसकी तरफ़ देखा और सोचा ये क्या?' और उसने बस माफ़ी मांगी. तो उसके बाद मैं क्या करूं? तो मैंने उसे जाने दिया. वे नहीं जानते कि उनके इससे दूसरे पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.
कई सीरियल में नजर आ चुकी है अविका गौर
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस समय उन्हें नहीं पता था कि वह क्या कर सकती हैं. लेकिन चीजें बदल गई हैं, और वह जानती हैं कि इससे कैसे निपटना है. उन्होंने कहा अगर मुझमें पलटकर हिम्मत होती, तो मैं अब तक बहुत से लोगों को पीट चुकी होती. अब मुझे लगता है कि मैं यह कर सकती हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा. अविका ने साल 2008 में हिंदी टीवी शो बालिका वधू से फेमस हुईं, जिसे तेलुगु में चिन्नारी पेलिकुथुरु के नाम से रिलीज़ किया गया था. उन्होंने ससुराल सिमर का और लाडो जैसे शो के अलावा उय्याला जम्पला, नेट, थैंक यू और भी कई फिल्मों में अभिनय किया है.
Source : News Nation Bureau