अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए से टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित

अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए से टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित

अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए से टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित

author-image
IANS
New Update
Avantika Hundal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मन की आवाज प्रतिज्ञा फेम अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए में विधि पांड्या के किरदार सौम्या की चचेरी बहन प्रिशा की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

Advertisment

अभिनेत्री ने अपने आखिरी शो ये है मोहब्बतें के बाद अपने किरदार पर और छोटे पर्दे पर वापसी करने पर भी प्रकाश डाला।

अवंतिका ने कहा, सबसे पहले, मैं मोसे छल किए जाए जैसे शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। मैं सौम्या की चचेरी बहन प्रिशा की भूमिका निभा रही हूं, जो स्मार्ट है।

अभिनेत्री ने आगे इस भूमिका को करने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया कि यह पिछले शो से कैसे अलग है।

इस भूमिका की अपनी अलग चुनौतियां हैं और मैं इसके लिए यहां हूं। मैंने अतीत में नरम और चुलबुली भूमिकाएं निभाई हैं और प्रिशा की भूमिका निभाना हवा की एक ताजा सांस की तरह है। उसकी जीवन से बड़ी इच्छाएं हैं और वह जो चाहती है उसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा नया अवतार पसंद आएगा।

मोसे छल किए जाए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment