महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर एक बार फिर से हमला होने की खबर है। जी हां, अज्ञात लोगों ने फिल्म को सेट जलाया दिया है।
बता दें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल रात करीब दो बजे के आसपास करीब 40-50 लोगों ने पद्मावती के सेट पर आगजनी का प्रयास किया।
इससे पहले भी पद्मावती की जयपुर में शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में इस फिल्म का सेट लगाया गया था। लेकिन यहां भी भंसाली के फिल्म के सेट को जला दिया गया।
ये भी पढ़ें: अभिनेता जितेंद्र के भाई नितिन कपूर ने छह मंजिला इमारत से छलांग लगाकर की आत्महत्या, पढ़ें क्या है पूरा मामला
एनसीपी के नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से संजय की फिल्म को सुरक्षा देने की मांग की है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जिन बक्सों में आग लगी है उनमें शूटिंग का सामान रखा हुआ था।
Source : News Nation Bureau