Advertisment

Atiq Ahmed News: स्वरा भास्कर ने सरकार पर साधा निशाना, मशहूर डायरेक्टर बोले - हम अंधेरे में डूब रहे हैं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Swara bhaskar

स्वरा भास्कर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में ले जाया जा रहा था. हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस मामले पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने भी इस मामले में अपने विचार रखे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस हत्या की निंदा की और सरकार पर निशाना साधा है.

क्या बोलीं स्वरा भास्कर ? 

हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वालीं स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, एक एक्स्ट्रा जुडीशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर में जश्न मनाने जैसी कोई चीज नहीं है. यह दिखाता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है. यह बताता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है....क्योंकि वे क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं. यह मजबूत शासन नहीं बल्कि अराजकता है.

फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके भी बोले

केआरके ने ट्वीट किया, पहले दिन से #AtiqAhmad Supreme court में कह रहा था कि UP में उसका मर्डर कर दिया जाएगा! और यूपी पुलिस ने Supreme court में अतीक की सुरक्षा करने की गारंटी दी थी! अब देखने वाली बात ये होगी कि उच्चतम न्यायालय इस case में आगे क्या करेगा? Supreme court अपना महत्व कैसे कायम रखेगा!

डायरेक्टर ओनिर ने भी किया कमेंट

ओनिर ने लिखा, हम अंधेरे में डूबते..डूबते...और डूबते जा रहे हैं. अगर इन कातिलों का स्वागत लड्डू और माला से हो तो आश्चर्य नहीं होगा...राम के नाम पर कुछ भी... यकीन नहीं होता.

कैसे हुआ मर्डर ?

अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान तीन हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में अशरफ की तो मौके पर ही मौत हो गई और अतीक ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ा.

swara bhaskar atiq ahmed news
Advertisment
Advertisment
Advertisment