Atif Aslam Comeback: बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करेंगे आतिफ असलम, पाकिस्तानी कलाकारों से हटा बैन

Atif Aslam Comeback To India: आतिफ असलम के फैंस इंडिया समेत दुनिया भर में हैं. पाकिस्तानी सिंगर को लीविंग लिजेंड कहा जाता है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Atif Aslam comeback to india

Atif Aslam comeback to india ( Photo Credit : Social Media)

Atif Aslam Comeback To Bollywood: पाकिस्तानी सिंगर और म्यूजिशियन आतिफ असलम की भारत वापसी हो सकती है. जी हां, आप सही सुन रहे हैं पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन हटाए जाने के बाद एक बार से आतिफ असलम का जादू चल सकता है. जिस तरह एक लंबे समय तक आतिफ ने भारत में लोगों को अपनी जादुई आवाज का दीवाना बनाया है. वो एक बार फिर इंडिया आकर सिंगिंग शुरू कर सकते हैं. भारत में कई साल तक पाकिस्तानी सिंगर, एक्टर्स और कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. हाल में बाम्बे हाई कोर्ट ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है. ऐसे में आतिफ असलम की भारत वापसी की अटलकलें लगने लगी हैं. 

Advertisment

साल 2016 में भारत पर हुए उरी हमले के बाद पाकिस्तान को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था. भारत ने लगभग सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था. खासतौर पर सिंगर्स और एक्टर्स पर भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों से निकाल दिया गया और उनकी देशवापसी हो गई थी. अब खबर है कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam)

दरअसल, पाकिस्तानी आर्टिस्ट में सबसे फेमस सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) हैं. आतिफ के करोड़ों फैंस इंडिया में भी हैं. खबर है कि आतिफ एक फिर बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. करीब 5 साल बाद आतिफ बॉलीवुड में काम कर सकेंगे. आतिफ असलम बॉलीवुड में कमबैक करेंगे. हालांकि, उनके नये बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

रिपोर्ट्स का दावा है कि आतिफ असलम संगिनी ब्रदर्स हरेश और धर्मेश के साथ लेटेस्ट गाने से कमबैक करेंगे. संगिनी ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म में आतिफ की आवाज सुनने को मिल सकती है. फिल्म का नाम ‘लव स्टोरी ऑफ 90s’ (Love Story of 90’s) है. इसमें अध्ययन सुमन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं फीमेल लीड के तौर पर मिस यूनिवर्स दिविता राय हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि संगिनी ब्रदर्स ने आतिफ असलम के ट्रैक को कंफर्म कर दिया है.

 बाम्बे हाई कोर्ट ने कला को सलाम कहते हुए पाकिस्तानी कलाकारों से प्रतिबंध हटाया था. भारत में फवाह खान, माहिरा खान, अली जफर, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, मावरा हुसैन, वीना मलिक समेत बहुत से पाकिस्तानी कलाकार काम कर चुके हैं. बहरहाल, ये खबर आतिफ असलम के फैंस के लिए गुदगुदी करने वाली है. फैंस भी अपने फेवरेट सिंगर के कमबैक से एक्साइटेड हो जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

atif aslam bollywood comeback मनोरंजन समाचार बॉलीवुड एंटरटेनमेंट न्यूज़ Bolly बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Atif Aslam songs pakistani singer pakistani artsists atif aslam comeback Atif Aslam Bollywood News in Hindi
      
Advertisment