New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/11/45-athiya.jpg)
आथिया शेट्टी
बॉलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी जल्द ही आपको 'अमेजॉन इंडिया फैशन वीक 2017' IFW में डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए रैंप वॉक करती हुई दिखेंगी।
Advertisment
यह IFW का 28वां संस्करण है, जो कि मेबलीन न्यूयॉर्क के सहयोग से ओखला के एनएसआईसी ग्राउंड्स में 12 से 16 अक्टूबर के बीच होगा। अभिनेत्री मेबलीन न्यूयॉर्क की ब्रांड एंबसेडर भी हैं।
मसाबा 15 अक्टूबर को अपनी कलेक्शन पेश करेंगी, जिसकी शो स्टॉपर आथिया होंगी। आथिया का मेकअप एल्टन जे. फर्नांडिज करेंगे।
अथिया शेट्टी ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से मसाबा के डिजाइन्स पसंद हैं और मैं जानती हूं कि उन्होंने मेरे लिए कोई शानदार परिधान डिजाइन किया होगा।'
Source : News Nation Bureau