स्टाइल स्टेटमेंट अथिया शेट्टी ने कहा, 'किसी भी शख्स के व्यक्तित्व को बढ़ाता है फैशन'

बॉलिवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है का कहना है कि वे फैशन के प्रति जागरूक इंसान नहीं है, लेकिन फैशन किसी शख्स के व्यक्तित्व को बढ़ाता भी है।

बॉलिवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है का कहना है कि वे फैशन के प्रति जागरूक इंसान नहीं है, लेकिन फैशन किसी शख्स के व्यक्तित्व को बढ़ाता भी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
स्टाइल स्टेटमेंट अथिया शेट्टी ने कहा, 'किसी भी शख्स के व्यक्तित्व को बढ़ाता है फैशन'

बॉलिवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है का कहना है कि वे फैशन के प्रति जागरूक इंसान नहीं है, लेकिन फैशन किसी शख्स के व्यक्तित्व को बढ़ाता भी है।

Advertisment

आथिया ने बताया, 'मैं समझती हूं कि फैशन आपके व्यक्तित्व को बढ़ाता है। मुझे कपड़ों के साथ मजे करना पसंद है, लेकिन मैं अपने आप को फैशन को लेकर सचेत व्यक्ति नहीं मानती।'

और पढ़ें: फिल्म 'फिल्लौरी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से हटाई हनुमान चालीसा

अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने मूड के हिसाब से कपड़े पहनती है। अगर वह गर्ली महसूस करती है तो वह ड्रेस पहनती है और जब उन्हें आरामदायक कपड़े पहनने हो तो वह टी-शर्ट और जींस पहनना पसंद करती है।

अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग में अथिया शेट्टी फिलहाल व्यस्त है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलेना डीक्रुज भी है।

Source : IANS

Anil Kapoor Arjun Kapoor Fashion Athiya Shetty mubarkaan style statement anees bazmi
Advertisment