Athiya Shetty: डैडी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया निकलीं चोर, वायरल पोस्ट में हुआ खुलासा

हाल में अथिया शेट्टी ने अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्ट्रेस को इस मौके पर उनके पिता सुनील शेट्टी ने एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Athiya Shetty

Athiya Shetty( Photo Credit : social media)

Athiya Shetty Suneil Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बड़े पर्दे पर इमेज काफी खतरनाक रही है. उन्हें बॉलीवुड का अन्ना भाई कहा जाता है. हालांकि, एक्टर रियल लाइफ में काफी कूल और चिल रहते हैं. खासतौर पर एक पिता के रूप में सुनील शेट्टी सबको मात दे देते हैं. उनकी बेटी अथिया शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी का रिश्ता काफी गहरा है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर सुपर कूल फादर-डॉटर गोल्स सेट करते नजर आते हैं. हाल में एक्टर ने अपनी बेटी को चोर घोषित कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अथिया को चोर बताया है. 

Advertisment

बुधवार की सुबह, अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी साझा की. अपने लुक की एक की फोटो शेयर करते हुए अथिया ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने इस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डैडी सुनील शेट्टी की बेल्ट चुराई है. वह नीली डेनिम जींस के साथ व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने सुनील शेट्टी की बेल्ट पहनी है और बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

publive-image

अथिया ने मिरर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “आज @suniel.shetty की बेल्ट चुरा ली..” इस पर तुरंत रिएक्शन देते हुए सुनील शेट्टी ने मज़ेदार कैप्शन दिया और लिखा, "चोर," उसके बाद एक लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. पिता और बेटी का ये फन बैंटर देख फैंस भी उनकी बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस सुनील और अथिया शेट्टी को बेस्ट फादर-डॉटर बता रहे हैं. 

हाल में अथिया शेट्टी ने अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्ट्रेस को इस मौके पर उनके पिता सुनील शेट्टी ने एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी. मोनोक्रोमैटिक तस्वीर अथिया और केएल राहुल की शादी की थी. इसमें सुनील शेट्टी अपनी बेटी को प्यार से गाल पर चूमते नजर आ रहे थे. तस्वीर में पिता-बेटी के पल को खूबसूरती से कैद किया गया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय बेबी..." अथिया ने कमेंट में जवाब दिया “लव यू, पापा”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

एक पुराने इंटरव्यू में अथिया ने सुनील शेट्टी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि वो अपने पिता से बहुत कुछ सीखती हैं. वो न तो जजमेंटल हैं और न ही स्ट्रिक्ट फादर हैं. बल्कि वो अथिया को हमेशा आगे बढ़ने में मोटिवेट करते हैं. अथिया ने फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

Source : News Nation Bureau

suneil shetty अथिया शेट्टी Athiya Shetty सुनील शेट्टी suneil shetty daughter सुनील शेट्टी बेटी
      
Advertisment