Advertisment

दिग्विजय सिंह ने कहा- संजय लीला भंसाली पर हमला बीजेपी के उकसावे पर हुआ

उन्होंने कहा,'ऐसी घटनाएं केवल बीजेपी शासित राज्यों में क्यों हो रही हैं? राजस्थान पुलिस क्या कर रही थी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने कहा- संजय लीला भंसाली पर हमला बीजेपी के उकसावे पर हुआ

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान निर्माता संजय लीला भंसाली पर हुए हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। 

दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि इस हमले के लिए बीजेपी ने उकसाया था। दिग्विजय ने पणजी में एक प्रेस सम्मेलन में कहा, 'यह हमला जान-बूझकर राजस्थान में सत्तारूढ़ पार्टी के कहने पर किया गया।'

उन्होंने कहा,'ऐसी घटनाएं केवल बीजेपी शासित राज्यों में क्यों हो रही हैं? राजस्थान पुलिस क्या कर रही थी। मैंने वीडियो में देखा, वहां एक भी पुलिसकर्मी नहीं था। आम तौर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा होती है।'

ये भी पढ़ें, कौन है रानी पद्मावती ? काल्पनिक पात्र या ऐतिहासिक राजपूत वीरांगना

राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शुक्रवार को जयपुर में कथित तौर पर चित्तौड़ की रानी पद्मिनी और 14वीं सदी के सम्राट अलाउद्दीन खिलजी के बारे में इतिहास को भ्रमित करने के लिए 'पद्मावती' के सेट पर तोड़फोड़ की थी।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारा और जयपुर में जयगढ़ किले पर विरोध प्रदर्शन किया, जहां वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी नारेबाजी और गाली देते हुए कैमरों और शूटिंग के अन्य उपकरणों को तोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें, पद्मावती विवाद: भंसाली ने जयपुर में रद्द की शूटिंग, हमले से निराश हैं दीपिका

Source : IANS

Sanjay Leela Bhansali Digvijay Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment