#MeToo Campaign : इसे सीरियसली न लें, सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है : एक्टर असरानी

इसी कैंपेन को लेकर सीनियर एक्टर असरानी ने एक इवेंट के दौरान बोलते हुए कहा कि ये सब जो भी हो रहा है फिल्म प्रमोशन के लिए किया जा रहा है और कुछ नहीं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
#MeToo Campaign : इसे सीरियसली न लें, सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है : एक्टर असरानी

असरानी

#MeToo Campaign में बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं. तनुश्री के MeToo बयान के बाद तो ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक लोग फंसते यौन शोषण मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जाने-माने लोगों की प्रतिक्रिया भी इस पर आ रही है. इसी कैंपेन को लेकर सीनियर एक्टर असरानी ने एक इवेंट के दौरान बोलते हुए कहा कि ये सब जो भी हो रहा है फिल्म प्रमोशन के लिए किया जा रहा है और कुछ नहीं.

Advertisment

‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ डायलॉग से मशहूर हुए असरानी ने कहा, ‘मैं महिलाओं को सपोर्ट करता हूं लेकिन ये जो कैंपेन चल रहा है सब पब्लिसिटी और फिल्म प्रमोशन के लिए है और कुछ नहीं. इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’

गौरतलब है कि #MeToo अभियान के तहत नाना पाटेकर, आलोक नाथ, विकास बहल, कैलाश खेर, उत्सव चक्रवर्ती,  एम जे अकबर, चेतन भगत, प्रशांत झा, गौतम अधिकारी और विवेक अग्निहोत्री जैसे नामों पर आरोप लग चुका है. 

और पढ़ें : #MeToo : इन चर्चित लोगों पर लग चुके हैं यौन उत्पीड़न के आरोप, बढ़ती जा रही है लिस्ट

 

Source : News Nation Bureau

Actor Asrani MeToo India MeToo Movement bollywood MeToo campaign
      
Advertisment