/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/13/sahrukh-76.jpg)
Shah Rukh Khan( Photo Credit : Social Media)
AskSRK : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं इस बीच एक्टर ने एक बार फिर से ट्विटर पर अपने फैंस के लिए AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई फैंस के जवाब दिए. इस खास बातचीत के दौरान एक फैन ने शाहरुख से खाने को लेकर सवाल पूछ लिया, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक फैन ने उनसे सवाल किया कि, 'खाना क्या खाया भाई?' जिसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, 'क्यों भाई आप स्विगी से हो? भेज दोगे क्या?' उनके इस रिएक्शन का फैन ने तो जवाब नहीं दिया लेकिन स्विगी ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, 'हम हैं स्विगी से, भेज दें क्या?'
hum swiggy wale hai aur hum dinner leke aagaye 🥰 https://t.co/iMFJcYjUVmpic.twitter.com/swKvsEZYhC
— Swiggy (@Swiggy) June 12, 2023
यह भी पढ़ें : Disha Patani Birthday : दिशा पाटनी के जन्मदिन पर आया टाइगर श्रॉफ को प्यार, शेयर की थ्रोबैक पिक
हालांकि एक्टर ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन स्विगी ने एक अन्य पोस्ट में अपने कुछ डिलीवरी बॉयज की तस्वीर शेयर की लिखा, 'हम स्विगी वाले हैं और हम डिनर लेकर आ गए हैं.' सामने आई इस तस्वीर में डिलीवरी बॉयज शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस बात से पता चलता है कि किंग खान की फैन फॉलोइंग कितनी स्ट्रॉन्ग हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगली बार एटली के 'जवान' में दिखाई देंगे, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. उसके बाद, एक्टर तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी दिखाई देंगे, जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है. खबरों के अनुसार फिल्म 'टाइगर 3' में एक्टर का एक खास कैमियो भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Prateek Patil Babbar: फिल्म 'Lioness' में सिख का किरदार निभाएगें प्रतीक पाटिल बब्बर, आशीर्वाद लेने पहुंचे गोल्डेन टेम्पल