/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/Dj_nlmlW0AEIrzZ-29.jpg)
'गोल्ड' अभिनेता अक्षय कुमार
ट्विटर पर आज #AskAkshay ट्रेंड कर रहा है। एक समय पर यह नंबर वन पर भी रहा। अगर आप भी इसका कारण जानना चाहते है तो हम आपको बता दें कि 'गोल्ड' अभिनेता अक्षय कुमार आज अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे है।
अक्षय कुमार ने करीब सुबह 8 बजे के आसपास एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने फैंस से बातचीत करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि बहुत दिन हो गए आपलोगों से बात किये हुए, इसलिए सुबह 10 बजे #Askakshay करके उनसे बात कर सकते है।
फिर क्या था,ट्वीटर पर अक्षय से सवालों का ढ़ेर लग गया। एक घंटे के भीतर करीब 50 से ज्यादा लोगों ने उनसे अपने दिल की बात की।
Planning a #AskAkshay session at 10 am today, so keep your questions ready. Chat you all sooner than later :) pic.twitter.com/ik9o6SR0Pj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
एक यूजर ने पूछा, 'सर, गोल्ड की शूटिंग के समय आपका सबसे यादगार क्षण कौन सा था। जिसका जवाब अक्षय ने ये दिया।
Most memorable...scoring the only goal that I shoot in the film :) https://t.co/3PYN7logFa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
एक यूजर ने अक्षय से पूछा क्या आप स्ट्रीट फूड खाते है.. अक्षय ने जबाव में बताया केवल रविवार को
Of course I eat street food, but only on Sundays ;) https://t.co/O0FnO35SI1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
एक यूजर के पूछने पर अक्षय कुमार ने उन्हें अपना फेवरेट किरदार भी बताया
ohhh it's gonna be Rowdy Rathore :) https://t.co/B5clO3W9Mz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
एक यूजर ने तो अक्षय पर अपने सवाल का जवाब नहीं देने का आरोप ही लगा दिया.. पर अक्षय ने अपने मजाकिया अंदाज में उसका जवाब दिया
Don't cry beta 🥳 https://t.co/QzN8UCjZRo
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
गोल्ड में भारत को ओलंपिक के दौरान पहला गोल्ड मेडल जिताने वाले तपस दास की कहानी को दिखाया गया है। तपस दास विश्वकप में हिस्सा लेने गई भारतीय हॉकी टीम के असिस्टेंट मैनेजर थे। तपस दास की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में नजर आएगी।