क्या पति से तलाक रही हैं गजनी एक्ट्रेस असिन? क्यों डिलीट की सारी फोटोज!

असिन ने अपने इंस्टाग्राम से राहुल के साथ सारी फोटो डिलीट कर दी, बस एक अपने रिसेप्शन वाली फोटो रखी है

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
असिन

असिन( Photo Credit : social media)

गजनी, रेडी और ऑल इज वेल जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन (Asin Divorce) काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. उन्होंने जनवरी 2016 में राहुल शर्मा से शादी की. अक्टूबर 2017 में दोनों के जीवन ने एक प्यारी बच्ची ने एंट्री ली. एक्ट्रेस अपने पति के साथ अलगाव को लेकर सुर्खियों में हैं,  जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पति के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, तो इसने सभी का ध्यान खींचा.  खबर थी कि असिन राहुल से अलग हो सकती हैं. लेकिन कुछ समय पहले असिन ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए इन्हें 'पूरी तरह से निराधार' बताया था. 

Advertisment

असिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन खबरों को खारिज करते हुए एक लंबा नोट साझा किया. उन्होंने खुलासा किया कि वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. उन्होंने इन रिपोर्टों को पूरी तरह से आधारहीन खबर' बताया. उनके नोट में लिखा है, "अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, हम सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे और कुछ बहुत ही इमेजिनेटिव और पूरी तरह से आधारहीन 'समाचार' के बारे में पता चला. यह उस समय की याद दिलाता है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर शादी का प्लान कर रहे थे. हमारी शादी और हमने सुना कि हमारा रिश्ता टूट गया है. सच में?! कृपया बेहतर करें. फैन पेज से मुताबिक, असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ वाली सारी फोटो डिलीट कर दी थी, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है.

क्यों डिलीट की फोटो?

पति राहुल के साथ उनकी तस्वीरें उनके फ़ीड से गायब हो गईं. उन्होंने अपने पास सिर्फ एक ही तस्वीर रखी है. फोटो में असिन, राहुल और ऋषि कपूर हैं जो कपल के रिसेप्शन के दौरान क्लिक की गई थी. असिन के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें आखिरी बार ऑल इज़ वेल में देखा गया था जो 2015 में रिलीज़ हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Actress asin asin ghajni actress asin
      
Advertisment