सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आसिम रियाज़ ने बयां किया अपने दिल का हाल

आसिम रियाज़ ने सिद्धू मूसेवाला के लिए लिखा भावुक पोस्ट, पढ़ने के बाद फैंस हुए भावुक.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article collage  2

Asim Riaz( Photo Credit : Social Media)

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) की मौत ने हर किसी को हिला के रख दिया है. इस घटना पर हर कोई अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहा है. वहीं बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ने भी गायक की मौत पर शोक जताया है. उनके परिवार और फैंस इस घटना से पूरी तरह से टूट गए हैं. मूसेवाला की हत्या पर एक्टर आसिम रियाज़ ने एक पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया है. उनका पोस्ट काफी लंबा चौड़ा है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई खासतौर पर उनके फैंस भावुक हो गए हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए - सिद्धू मूसेवाला के शरीर में मिला दो दर्जन गोलियों का घाव, आंतरिक अंगों में भी मिली चोट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ASIM RIAZ 👑 (@asimriaz77.official)

आपको बता दें, आसिम रियाज़ ने सिद्धू मूसेवाला के लिए इस भावुक पोस्ट में लिखा 'मुझे याद है जब मैं चंडीगढ़ में था तो आपने मुझे रात के खाने के लिए बुलाया था, मैं सिर्फ आपको देखने के लिए मूसा पिंड आया था और आप जैसे कलाकार को देखकर मुझे कितना गर्व हुआ था. आपने मुझे अपने एल्बम मूसटेप से गाने सुनाए, हमने बातचीत की. हमने एक ही प्लेट से खाना खाया और आपने मुझे मिस्सी रोटी दी, हमारे पास एक गेंद थी भाई वो रात और फिर बाद में आपने मुझे बताया जब मैंने आपको अपना दर्द भरा ट्रैक सुनाया... आसिम संगीत बनाना बंद मत करो, वो चीज हमेशा मेरे साथ रहने वाली है सिद्धू और आपका संगीत'

Sidhu Moose Wala Funeral Asim Riaz post Entertainment Hindi News entertainment stories Sidhu Moose Wala Funeral Live Updates Asim Riaz Entertainment News Today Sidhu Moose Wala latest entertainment Sidhu Moose Wala Funeral Photos Asim Riaz Instagram
      
Advertisment