नहीं रहा गिर की शान, एशियाई बब्बर शेर मौलाना की मौत

अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाला एशियाई बब्बर शेर मौलाना अब नहीं रहा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नहीं रहा गिर की शान, एशियाई बब्बर शेर मौलाना की मौत

Maulana (यूट्यूब से लिया गया चित्र)

गुजरात पर्यटन के विज्ञापन 'खूशबू गुजरात की' में बॉलीवुड शंहशाद अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाला एशियाई बब्बर शेर मौलाना अब नहीं रहा। खबरों के मुताबिक 16 साल का मौलाना पिछले 10 दिनों से बीमार था। यह जंगल के सबसे उम्रदराज शेर में से एक था।

Advertisment

मौलाना की मरने की घोषणा करते हुए वन विभाग के प्रमुख संरक्षक एपी सिंह ने बताया, 'इस शेर का नाम मौलाना उसके लुक की वजह से रखा गया था। मौलाना की मौत बुधवार को ही हो गई थी।'

इसे भी पढ़े:स्ट्रेचर न मिलने पर बीमार पति को घसीटने पर मजबूर हुई महिला, देखें वीडियो

2010 में 8 शेरों के साथ शूट होने वाले विज्ञापन में मौलाना भी शामिल था। इस विज्ञापन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में इसकी ताऱीफ की थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा था, 'वे 3, 4 नहीं 7 के झुंड में आए, सबसे आगे एक नर शेर, फिर दो शेरनियां और फिर उनके बच्चे। ये शांतिपूर्वक पानी के पास आए और पीने लगे...।'

मौलाना गुजरात के गिर वन में रहता था।

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Maulana
      
Advertisment