Malaika Arora को देख किलो-किलो वजन घटाने लगे Ashneer Grover

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बीते दिन एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने पैरिस पहुंचे थे. जहां शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की भी मुलाकात उनसे हुई. लेकिन इसके बाद अशनीर ने कुछ ऐसा पोस्ट कर डाला कि...

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बीते दिन एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने पैरिस पहुंचे थे. जहां शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की भी मुलाकात उनसे हुई. लेकिन इसके बाद अशनीर ने कुछ ऐसा पोस्ट कर डाला कि...

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ashneer grover malaika arora

मलाइका अरोड़ा ने अशनीर ग्रोवर को किया इंस्पायर( Photo Credit : Social Media)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) बीते दिन एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने पैरिस पहुंचे थे. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी थी. जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था. साथ ही जमकर प्यार भी लुटाया था. इस बीच शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने भी कपल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वे तीनों एक साथ पोज देते दिखाई दिए थे. लेकिन इसके बाद अशनीर का एक और इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. जिससे पता चल रहा है कि मलाइका ने उन्हें (Ashneer Grover Malaika Arora) इस कदर इंस्पायर किया कि उन्होंने किलो-किलो घटाना शुरू कर दिया. 

Advertisment

बता दें कि अशनीर ने ये हालिया पोस्ट (Ashneer Grover instagram post) कुछ ही समय पहले की है. जिस पर इस समय हजारों लाइक्स आ गए हैं. पोस्ट में अशनीर अकेले दिखाई पड़ रहे हैं. इस दौरान वो शर्ट और शॉर्ट्स में कैजुअल लुक लिए गार्डन में दिखाई पड़ रहे हैं. तस्वीर में वो काफी फिट लग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कई इंच और किलो घटा रहा हूं. हेल्थी खा रहा हूं और मीलों चल रहा हूं.' उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने न केवल लाइक्स किए हैं, बल्कि तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने अशनीर से सवाल करते हुए लिखा, 'क्या मलाइका के कहने पर ऐसा कर रहे हैं?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मलाइका ने आपको भी इंस्पायर कर दिया क्या, जैसे उन्होंने अर्जुन को किया है?'

वहीं, इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में अशनीर एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Ashneer Grover with Arjun and Malaika) के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'बर्थडे बॉय अर्जुन कपूर और रैवीशिंग मलाइका अरोड़ा से पैरिस में मिलना हुआ.' इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में उन्होंने केवल अर्जुन कपूर के साथ पोज किया और लिखा, 'अर्जुन कपूर सच्चे कपूर हैं- डैशिंग, चार्मिंग और सुपर फनी! हैप्पी बर्थडे डूड!!' उनकी इन पोस्ट्स पर भी हजारों लाइक्स आए थे.

Ashneer Grover ashneer grover arjun kapoor ashneer grover malaika arora ashneer grover vacation pic ashneer grover holiday pics
Advertisment