कपूर खानदान की इस बहू का अपनी जेठानी से सालों तक चला कोल्ड वॉर, इस बात ने बिगाड़ा था रिश्ता
ब्रासीलिया में पीएम मोदी : सांबा रेगे, शिव तांडव स्तोत्र और शास्त्रीय नृत्य से किया गया स्वागत
Bangladesh: शेख हसीना की बढ़ सकती है मुसीबत, छह माह की जेल के बाद अब इस मामले में होगी सुनवाई
बॉलीवुड से साउथ तक खूब बनाया नाम, फिर सलमान खान के साथ दी सुपरहिट फिल्म, जानिए कौन है ये एक्ट्रेस?
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत ने खेले हैं 19 टेस्ट, आइए जानते हैं कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी नजर, ये चले तो Team India की जीत तय
Sawan 2025: इस बार बेहद खास है सावन का महीना, भक्ति और फलदायी कर्मों के मिलेंगे अवसर
Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप
Weather Update: दिल्ली-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

आशा पारेख नासिर हुसैन से करती थीं प्यार, बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' में किया खुलासा

आशा पारेख ने खुलासा किया है कि नासिर हुसैन इकलौते शख्स थे जिनसे उन्होंने प्यार किया था। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई।

आशा पारेख ने खुलासा किया है कि नासिर हुसैन इकलौते शख्स थे जिनसे उन्होंने प्यार किया था। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आशा पारेख नासिर हुसैन से करती थीं प्यार, बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' में किया खुलासा

आशा पारेख आमिर खान के पिता नासिर हुसैन से करती थीं प्यार

आशा पारेख एक बॉलीवुड अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक होने के साथ ही 1959 से 1973 के बीच सर्वश्रेष्ठ तारिकाओं में से एक रहीं। 1992 में आशा पारेख को पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया। आशा पारेख ने हिन्दी फिल्मों को एक नया आयाम दिया, जिसे कभी भी भूला नहीं जा सकता है।

Advertisment

हाल ही में अभिनेत्री आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' लॉन्च हो गई है। इस बायोग्राफी में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की कई बातें शेयर की हैं। नासिर हुसैन उस जमाने के चर्चित निर्माता थे, उनके और आशा के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं।

आशा पारेख ने खुलासा किया है कि  जिनसे उन्होंने प्यार किया था। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें: सोनू निगम मामले पर पूजा भट्ट का ट्वीट- मैं चर्च की घंटी, अज़ान से उठती हूं और अपने घर की अगरबत्‍ती जलाती हूं

आशा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा, 'हां, नासिर साहब ही एकमात्र ऐसे पुरुष थे जिनसे मैंने प्यार किया। मेरे जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका जिक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं तो फिर इसे लिखने का कोई अर्थ ही नहीं है।' उनसे शादी नहीं हो पाने की बात पर आशा पारेख ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन कभी भी अपने परिवार से अलग हों, इस वजह से उन्होंने शादी नहीं की।

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं कभी भी घर तोड़ने वाली नहीं रही। मेरे और नासिर साहब के परिवार के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई। पुस्तक जारी होने के समय नुसरत (हुसैन की बेटी) और इमरान खान (नाती) को देखकर मुझे बहुत खुश हुई। मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन को गरिमापूर्ण रूप से और बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए जिया है।'

ये भी पढ़ें: अज़ान कंट्रोवर्सी पर कायम सोनू निगम ने कहा- मैं इस्लाम नहीं लाउडस्पीकर के खिलाफ हूं

आशा पारेख ने नासिर हुसैन की फिल्म 'दिल देके देखो' (1959) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' समेत सात फिल्मों में साथ काम किया है।

अपनी बायोग्राफी में अपनी जिंदगी के नाजुक पलों को खूबसूरती से संजोकर लिखने का श्रेय वह अपनी बायोग्राफी के सह-लेखक खालिद मोहम्मद को देती हैं। उन्होंने कहा कि खालिद ने उनकी जीवनी को बेहद सावधानीपूर्वक और गरिमापूर्ण तरीके से संभाला है।

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: सोनू निगम अज़ान कंट्रोवर्सी को लेकर फेसबुक पर यास्मीन अरोड़ा ने पूछे तीखे सवाल

आशा पारेख की बायोग्राफी लॉन्च के मौके पर सलमान खान, सलीम खान, धर्मेंद्र, जितेंद्र, वहीदा रहमान, जैकी श्रॉफ, हेलेन, अर्पिता खान शर्मा और इमरान खान जैसे मशहूर सितारे शामिल हुए थे।

सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इसमें तीसरी मंजिल, कटी पतंग, मेरा गाँव मेरा देश, मैं तुलसी तेरे आँगन की, कालिया, दिल देके देखो, घर की इज्जत, आंदोलन,चिराग और आए दिन बहार के प्रमुख रहीं।

उस समय के बड़े स्टार राजेश खन्ना, सुनील दत्त, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।

ये भी पढ़ें: In Pics: ऐश्वर्या राय अपने लेटेस्ट फोटोशूट में दिखीं बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल

(आईएएनएस इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Nasir Hussain asha parekh
      
Advertisment