video: मैडम तुसाद म्यूजियम में आशा भोंसले ने किया अपनी ही प्रतिमा का उद्घाटन

यह अनोखा म्यूजियम 1 दिसंबर को खुलेगा। आशा भोेंसले ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने मोम के पुतले की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

यह अनोखा म्यूजियम 1 दिसंबर को खुलेगा। आशा भोेंसले ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने मोम के पुतले की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
video: मैडम तुसाद म्यूजियम में आशा भोंसले ने किया अपनी ही प्रतिमा का उद्घाटन

आशा भोंसले का मोम का पुतला

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल बिल्डिंग में जल्द ही आपको मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में सुरों की मलिका आशा भोंसले का मोम का पुतला नजर आएगा। आशा भोंसले ने मंगलवार को म्यूजियम में रखे जाने के लिए अपने मोम के पुतले का खुद उद्घाटन किया।

Advertisment

यह अनोखा म्यूजियम 1 दिसंबर को खुलेगा। आशा भोेंसले ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने मोम के पुतले की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा, 'अपने पुतले को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मानो मैं खुद को आइने में देख रही हूं। पिछले दिनों जब मैडम तुसाद के ऑफिशल्स मेरे घर पर मेरा मोम का पुतला बनाने के लिए नाप लेने आए थे तो मुझे पक्का यकीन नहीं था कि वे मेरा पुतला बनाएंगे। हाल ही में मेरे बेटे ने बताया कि मेरा पुतला बनकर तैयार है और हमें उसके उद्घाटन के लिए दिल्ली जाना है।'

और पढ़ें: PHOTOS: सपना चौधरी की पहली कमाई के बारे में सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय को यूरोप के मर्लिन एंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल, इतिहास और राजनीतिक हस्तियों के मोम के पुतले लगाए जाएंगे।

बता दें आशा भोंसले हिंदी फिल्म जगत की मशहूर पार्श्व गायिका हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में आशा ताई के नाम से जानी जाती हैं। इन्होंने शास्त्रीय संगीत, गजल और पॉप संगीत हर क्षेत्र में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।

आशा भोंसले ने अब तक के अपने फिल्मी सफर में 16000 गानों में अपनी आवाज दी है। वह सिर्फ हिंदी में नहीं बल्कि मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषायों में गाने गाती हैं।

और पढ़ें: 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा हैं सुपरहॉट, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें

आशा भोंसले जी के गायिकी के कैरियर में नया दौर (1957), तीसरी मंजिल (1966), उमराव जान (1981) और रंगीला (1995) फिल्में मिल का पत्थर साबित हुईं। मो. रफी के साथ गाए उनके गीत मांग के हाथ तुम्हारा, साथी हाथ बढ़ाना और उड़े जब जब जुल्फे तेरी ने एक खास पहचान दी।

 

Source : News Nation Bureau

Asha Bhosle Asha bhosle Wax Statue
      
Advertisment