/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/15/asha-44.jpg)
आशा भोसले ने Twitter पर शेयर की ये तस्वीर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज और मशहूर सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यंग जेनरेशन किस डायरेक्शन में जा रही है. यह तस्वीर बयां करती है कि आधुनिकता की दौड़ में हम इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपनों के लिए ही वक्त नहीं रह गया है.
इस फोटो में सभी के हाथों में फोन है. सभी अपने-अपने मोबाइल में बिजी हैं. वह यह तक भूल गए कि सामने आशा ताई मौजूद हैं, जिनके पास अनुभव और टैलेंट का भंडार है.
आशा भोसले ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बागडोगरा से कोलकाता... शानदार कंपनी, लेकिन फिर भी बात करने के लिए कोई भी नहीं. थैंक्यू अलेक्जेंडर ग्राहम बेल.'
ये भी पढ़ें: हाथों में सूटकेस और सूट-बूट पहनकर किससे 'बदला' लेने निकले हैं अमिताभ बच्चन?
Bagdogra to Kolkata... Such good company but still, no one to talk to. Thank you Alexander Graham Bell pic.twitter.com/PCH92kO1Fs
— ashabhosle (@ashabhosle) January 13, 2019
इस फोटो पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'साथ में बैठे लोगों की बदनसीबी है, जो एक लिविंग लेजेंड के साथ रहने पर भी मोबाइल में बिजी हैं. आशा ताई हम आपसे सहमत हैं कि मोबाइल ने इंसान को अपनों से दूर कर दिया!' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'सब साथ हैं, फिर भी दूरी हैं!'
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक में हुई इस एक्टर की एंट्री, जल्द शुरू होगी शूटिंग
साथ मे बैठे लोगों की बदनसीबी है जो एक लिविंग लेजेंड के साथ रहने पर भी मोबाईल में बिजी है आशा ताई हम आपसे सहमत है कि मोबाइल ने इंसान को अपने से दूर कर दिया
— Praveen™© (@prav2410) January 14, 2019
बता दें कि आशा भोसले इन दिनों म्यूजिकल कॉन्सर्ट कर रही हैं, जिसके लिए वह कोलकाता गई हैं.
Source : News Nation Bureau