/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/ashabhoslebirthday1-34.jpg)
आशा भोसले जन्मदिन( Photo Credit : फोटो- @asha.bhosle Instagram)
हिंदी सिनेमाजगत में अपनी जादुई और सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वालीं आशा भोसले (Asha Bhosle) 8 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगी. 8 सितंबर 1933 को जन्मीं आशा भोसले (Asha Bhosle) ने हिंदी के अलावा 20 भाषाओं में करीब 12 हजार गाने गाए हैं. आशा भोसले (Asha Bhosle) ने महज 10 साल की उम्र में ही सिंगिंग में अपना करियर शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर वो मुकाम हासिल किया, जिसे पाना काफी मुश्किल था.
आशा भोसले (Asha Bhosle) की निजी जिंदगी की बात करें तो आशा ताई और आरडी बर्मन की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशूहर रही है. इस सुरीली आवाज वाली जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं, जिन्हें हम आज भी गुनगुनाते हैं. आशा भोसले (Asha Bhosle)और आरडी बर्मन की मुलाकात रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी. यहीं से दोनों में प्यार हुआ.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'जिंदगी कैसी है पहेली ' जैसे बेहतरीन गाने लिखने वाले गुलजार के देखें मशहूर गाने
बता दें कि आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में गनपतराव भोसले से लव मैरिज की थी. आशा भोसले को घरवालों का समर्थन नहीं मिला. दोनों के तीन बच्चे हुए, लेकिन शादी के 11 साल बाद यह रिश्ता टूट गया. खबरों की मानें तो आशा के पति ने 2 बच्चों और प्रेग्नेंसी की हालत में उन्हें घर से निकाल दिया था.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'खाली-पीली' का नया गाना 'बेयोंसे शर्मा जाएगी' रिलीज, देखें Video
आरडी बर्मन (R. D. Burman) और आशा दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. आरडी बर्मन पहली पत्नी रीता पटेल से अलग हो चुके थे. वहीं, आशा भी पति गणपतराव से खुश नहीं थीं. इसी बीच उन्होंने बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और बहन के घर रहने चली गईं. आशा ताई और आरडी बर्मन ने एक साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने दिए. आखिर में दोनों ने शादी कर ली. गायन के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल करने वाली आशा ताई को फिल्मफेयर, दादा साहेब फाल्के और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है.
Source : News Nation Bureau